मोस्ट वांटेड कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर नन्हे लंगड़ा ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ स्मैक तस्करी में फतेहगंज पश्चिमी के मोस्ट वांटेड कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर अभियुक्त नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत ने आज शुक्रवार को पुलिस को गच्चा देकर एनडीपीएस एक्ट कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। इस दौरान नन्हें लंगड़ा के साथ वकीलों की टीम भी रही। ज्ञात रहे कि नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत पुत्र अमीर अहमद निवासी वार्ड नंबर 13 थाना फतेहगंज पश्चिमी के विरुद्ध स्थानीय और फरीदपुर थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई केस दर्ज थे और वह काफी समय से कोर्ट से वांछित चल रहा था। स्थानीय  पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें भी दी जा रही थीं।


आज पुलिस को चकमा देकर कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर नन्हें लंगड़ा वकीलों की भारी भीड़ के साथ कोर्ट परिसर पहुंचा और एनडीपीएस एक्ट के एडीशनल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में सरेंडर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें कि फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 13 निवासी स्मैक तस्कर रियासत उर्फ नन्हे लंगड़ा पर मादक पदार्थों की तस्करी के तमाम केस दर्ज हैं। मादक पदार्थों के तस्करों पर प्रदेश सरकार द्वारा कार्रवाई में बीते वर्ष बरेली प्रशासन ने नन्हे लंगड़ा की आलीशान कोठी समेत तमाम संपत्ति को जप्त कर दिया था। प्रशासन ने नन्हे लंगड़ा के अवैध बारात घर पर बुलडोजर भी चलाया था। एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट से जमानत पर वह रिहा होने के बाद नन्हे लंगड़ा फतेहगंज पश्चिमी और फरीदपुर के दो केसो से फरार चल रहा था। फतेहगंज पश्चिमी और फरीदपुर पुलिस नन्हे लंगड़ा की गिरफ्तारी को दबिशें से दे रही थी।  शुक्रवार को रियासत उर्फ नन्हे लंगड़ा ने अधिवक्ता के साथ एनडीपीएस एक्ट की विशेष कोर्ट में सिलेंडर कर दिया। विशेष कोर्ट ने नन्हे लंगड़ा को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ