बरेली में भूकंप के तेज झटकों ने फिर डराया, एक महीने में दूसरी बार हिली धरती, सहमे लोग





एक बार फिर धरती कांपी और लोग सहम गए। शुक्रवार रात 11:35 बजे आए भूकंप ने लोगों की नींद उड़ा दी। बरेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत समेत आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 35-40 सेकंड तक एक के बाद एक झटके महसूस हुए। इससे लोग सहम गए। 


रात का समय होने के कारण ज्यादातर लोग घरों में मौजूद थे। जो लोग सो रहे थे उनकी नींद उड़ गई। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद शहर की बहुमंजिला इमारतों से लोग बाहर आ गए। स्टेडियम रोड स्थित 10 मंजिला ट्यूलिप टॉवर के बाहर भीड़ देखी गई। 


शहर के गली मोहल्लों में भी लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि, इस दौरान बरेली मंडल में किसी स्थान से अप्रिय सूचना नहीं है। रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है, जहां भारी तबाही हुई है। कई लोगों की मौत हुई। 


पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ