इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
स्थानीय क्षेत्र के तिलोरा गांव की भव्य रामलीला में परशुराम लक्ष्मण संवाद सुन उपस्थित श्रोता गदगद हो उठे।जिसमे फुलवारी, झरोखा, सीता स्वयंबर, रावण वानासुर संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन कलाकारों द्वारा बखूबी किया गया। किया गया। रामलीला मंचन देखने के लिए आसपास के गांव से लोगों की भारी भीड़ आ रही है, इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक श्रीमान प्रभात जी भी उपस्थित रहे, उन्होंने भगवान राम के आदर्शों तथा अयोध्या में भव्य राम मंदिर के 22जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा पर प्रकाश डाला। आदर्श रामलीला समिति तिलोरा के अध्यक्ष नंदराज मौर्य ने बताया कि यहा पर 54 वर्ष से रामलीला का नाट्य मंचन होता आ रहा है।इस अवसर पर रामलीला समिति के सभी सहयोगी कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों व बड़ी संख्या में माताओं बहनों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ