धनतेरस महापर्व के दूसरे दिन नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली मनाई जाती है। मान्यता के अनुसार इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर तेल या उबटन लगाकर मालिश करने के बाद स्नान करना चाहिए और विधि-विधान से यमराज की पूजा करके शाम को दीपदान करना चाहिए। चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर 2023 को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर प्रारंभ होगी और 12 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। काली चौदस मुहूर्त 11 नवंबर को रात 11 बजकर 38 मिनट से 12 नवंबर को सुबह 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।
पहली मान्यता यह है कि भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर को इसी दिन मारकर मुक्ति दिलाई थी। इसी खुशी में उत्सव मनाया जाता है। इसी कारण इसे छोटी दिवाली कहते हैं। दूसरी मान्यता यह है कि राजा बलि को भगवान विष्णु ने प्रतिवर्ष इन तीन दिनों का राजा बनाने की व्यवस्था की है। बलि के राज्य में दीपमालाओं का आयोजन करने से स्थायी लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
उपाय
नरक चतुर्दशी के दिन घर के सबसे बड़े सदस्य को यम के नाम का एक बड़ा दीया जलाना चाहिए। दीये को पूरे घर मे घुमाये फिर इसे घर से दूर कही रख आएं। घर के बाकी सदस्य घर पर ही रहे उन्हें यह दीपक नही देखना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ