संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली _ श्री शिरडी सांई सर्वदेव मंदिर श्यामतगंज मे 3 दिसंबर बाबा श्याम के प्रथम वार्षिक उत्सव पर साथ निर्धन कन्याओं का होगा विवाह।
जानकारी के अनुसार महंत पंडित सुनील पाठक ने बताया कि बरेली में बाबा खाटूश्याम की विधिवत स्थापना बाबा श्याम की कृपा से हुई थी। एक वर्ष कब और कैसे बाबा श्याम के नित्य श्रंगार एवं श्याम गुणगान और उनकी पूजा पाठ मे निकल गया पता ही नही चला। और बताया कि आगामी 3 दिसंबर को पूरा एक वर्ष पूर्ण होने पर 7 ऐसे परिवारों की कन्याओं के विवाह करके वार्षिक उत्सव मनाएंगे जिन परिवारो आर्थिक स्थित से बहुत कमजोर है। उन परिवारो की 7 कन्याओं के विवाह करेंगे। आप सभी को विधिवत ज्ञात है। या होगा कि श्री शिरडी सांई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली विगत सन 2010 से लगातार गरीब परिवारो की कन्याओं के विवाह करवाता चला आ रहा है। अबतक लगभग 900 कन्याओं के विवाह ट्रस्ट करवा चुका है। वर्ष 2015- 2016 मे लगातार दो बार उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री रामनाईक मुख्य अतिथि के रुप सम्मिलित होकर अपना आशीर्वाद दे चुके है। तथा वर्ष 2017 मे उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री श्री नन्दगोपाल गुप्ता (नन्दी जी ) मुख्य अतिथि के रुप मे भी उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद प्रदान कर चुके है। इसी क्रम मे कुछ दिन बाद 3 दिसंबर को बाबा खाटूश्याम को एक वर्ष पूर्ण होने पर 3 दिसंबर को दिन मे 7 कन्याओ के विवाह के उपरांत सायंकाल श्याम इच्छा तक श्याम गुणगान करने का निश्चय किया है। महंत पंडित सुनील पाठक ने सभी भक्तजनों से अनुरोध किया है कि सभी लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दिन मे वर-वधु आशीर्वाद और सायं को बाबा श्याम का गुणगान सुनकर आशीर्वाद प्राप्त करे।
0 टिप्पणियाँ