छात्रों की असली परीक्षा ले रहा है अरूआवा-दियावा महादेव मार्ग




1..देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के बगल मछली शहर लोकसभा क्षेत्र की सड़क है खस्ताहाल
2..सड़क मरम्मत को लेकर कई बार सांसद बीपी सरोज ने शासन को लिखा है पत्र
3..प्रदेशभर में चलाए गए गड्ढा मुक्त अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है यह मार्ग

रिपोर्ट...इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ जौनपुर)

मछली शहर(जौनपुर).....दिसंबर माह में छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं  प्रारंभ है।छात्र -छात्राएं भी इसके लिए पूरी तरह से तैयारी में लगे हुए है।परंतु स्थानीय क्षेत्र स्थित अरुआवा -दियावा महादेव मार्ग छात्रों की असली परीक्षा ले रहा है।हल्की सी बारिश, पूरी तरह से कीचड़ से सनी सड़क जिसमे से छात्र छात्राएं विद्यालय जाने के लिए मजबूर है।कई बार वो फिसल कर गिर रहे है,कही किसी गाड़ी से ठोकर खाकर घायल हो रहे है।प्रदेश सरकार द्वारा हाल में चलाए गए गड्ढा मुक्त अभियान को मानो उक्त सड़क मुंह चिढ़ा रही हो।बताते चले कि यह सड़क देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जोड़ने वाली लोकसभा मछली शहर की मुख्य सड़क है,जो दियावा महादेव होते हुए जमालापुर-बाबतपुर से वाराणसी को जाती है।



विकास के पथ पर मिसाल स्थापित करने वाली प्रधानमंत्री जी की लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से सटा हुआ मछली शहर लोकसभा क्षेत्र अपनी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है।हालांकि इस सड़क के निर्माण के लिए यहा के क्षेत्रीय सांसद बीपी सरोज ने शासन को कई बार पत्र लिखा हुआ है,परन्तु आज तक यह सड़क जस की तस बनी हुई है।अब तो क्षेत्र की आम जनमानस भी इस सड़क को भगवान भरोसे छोड़ने के लिए विवस है।शायद नीति व नियति की यही मांग है कि छात्र स्कूल की परीक्षा के साथ -साथ अरुआव दियावा मार्ग पर चलने की कठिन परीक्षा देते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ