संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास एक घर में अवैध रूप से क्लीनिक चला कर मरीजों का इलाज करने वाले रौनक पुत्र फारुख के खिलाफ सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर संचित शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के समय कथित चिकित्सक डिग्री व पंजीकरण नहीं दिखा सके। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों की शिकायत पर चिकित्साधिकारी ने टोल प्लाजा के पास एक घर में छापा मारा। घर में रौनक मरीजों को दबाए बांट रहा था। परिसर में दर्जनों मरीज बैठे थे। घर से दवाएं भी मिली थी।
जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें शनिवार को पुलिस और खिरका सीएचसी डॉक्टर ने नेशनल हाईवे किनारे चल रहे एक अवैध अस्पताल में छापामारी कार्रवाई कर डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। थाना पुलिस ने बताया सीएचसी प्रभारी की ओर से किसी तरह की कोई तैयारी नहीं आई है। जिस कारण कार्रवाई लंबित है।
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास एक मंदिर के बगल में एक बिल्डिंग में बगैर नेम बोर्ड का अवैध अस्पताल चल रहा था। किसी गोपनीय व्यक्ति की सूचना पर शनिवार को पुलिस और खिरका सीएचसी के डॉक्टर अर्जुन सिंह आदि ने छापामारी कार्रवाई करके डॉक्टर को हिरासत में लिया है। उसके पास से 100 से अधिक इंजेक्शन और अन्य दवाइयां, चूरन की पेटी और दस हजार रूपये बरामद किए गए।
फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया टोल प्लाजा मंदिर के पास एक बिल्डिंग में एक डॉक्टर साहब हर शनिवार को गठिया, शुगर, घुटनों में दर्द आदि के मरीज देखते हैं। डॉक्टर साहब दिल्ली के रहने वाले हैं। डॉक्टर के पास बीएमएस की डिग्री थी। सही गलत के बारे में स्वास्थ्य विभाग बताएगा। शनिवार को छापामारी कार्रवाई के दौरान सौ से अधिक मरीज बिल्डिंग में मौजूद थे। सीएचसी प्रभारी और अन्य डॉक्टर की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं आई थी। इसलिए रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। तहरीर आने पर कार्यवाही कर दी जाएगी। सीएचसी प्रभारी ने बताया जांच की जा रही है।हालांकि अवैध तरीके से मरीज देखने की बात सामने आई है। जिसके चलते जल्द तहरीर देकर कार्यवाही कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ