कांग्रेस नेता राजेंद्र मिश्रा विद्रोही नही रहे




इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

जौनपुर 
जनपद में विकास के राजनीति का एक स्तम्भ श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र "विद्रोही" जी का जन्म 1950 मे कुलहनामउ  गाँव मे हुआ था
70 के दशक से टीडी कालेज से छात्र राजनीति के साथ कांग्रेस की एनएसयूआई से जुड़कर 77 की इमरजेंसी में इंदिरा जी के जेल जाने के विरोध में खुद को आत्मदाह करने के विद्रोह के कारण स्व संजय गांधी जी ने इन्हें "विद्रोही" उपनाम दे दिया। छात्र और युवा के लिए लड़ने के करने 80 आते आते देश स्तर अपनी पहचान युवा नेता के रूप में बना चुके थे,और उस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी ने इन्हें अपना युवा कोआर्डिनेटर बना कर बड़ी जिमेदारी सौंप दिया।देश स्तर के साथ स्थानीय स्तर पर अद्भुद जन प्रेम को देखकर 1985 में इनको रारी बिधान सभा से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया ये अलग बात थी कुछ स्थानीय परिस्थित बस इन्हें हार मिली,लेकिन इनकी कार्य कुशलता के कारण इनको गोमती ग्रामीण बैक का डायरेक्टर बने और ग्रामीण क्षेत्र में बैंकों को स्थापित करने की जिम्मेदारी पूरी की। 

पार्टी ने इन्हे 20 सूत्री का सदस्य बना कर स्थानीय बिकास के लिए उस समय की सरकार ने मौका दिया। बाद स्व राजीव गांधी जी के हत्या के कुछ वर्ष बाद इन्होंने राजनिति में खुद को अलग थलग करना शुरू कर लिया था, लेकिन पार्टी ने दुबारा रारी से इनके पुत्र और तत्कालीन युवा कांग्रेस अध्यक्ष "प्रमोद मिश्र" को 2007 में टिकट दिया। 

केंद्रीय राजनिति में श्री डीपी राय के अति करीबी होने के कारण उनसे प्रेरित होकर इन्होंने "सफर"नामक सामाजिक संस्था बनाकर उसके माध्यम से नशा मुक्ति केंद्र ,वृद्ध विधवा आश्रय स्थल ,निरीह अनाथ बेसहारा लोगों के लिए आश्रम आदि जैसे सामाजिक कार्य को सिटी स्टेशन के पास बाबा जी की कुटिया स्थित कार्यालय से संचालित करते रहे 

कल शहर स्थित आवास पर विद्रोही जी ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली जिसे नेताओ और समाजसेवी लोगों ने जनपद की अपूर्णीय क्षति बताया, 
उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर पर देर रात तक श्रद्धाञ्जलि देने वाले आते रहे। 
प्रमुख लोगों मे कुंवर विरेंद्र प्रताप सिंह, फैसल हसन तबरेज, छोटेलाल यादव, डा इंद्रसेन श्रीवास्तव, डा आरसी पांडेय, द्वारिका राव, जय प्रकाश चौबे, सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह, दिवाकर सिंह, दया सागर राय,महेंद्र राय, विकेश उपाध्याय, विशाल सिंह हुकुम,अरबिंद प्रधान, अमित तिवारी, अनिल सोनकर, महेंद्र बेनबंसी, प्रेमनाथ सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ