नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के न बैठने पर कर्मचारी हुए बेलगाम



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के (ईओ) अधिशासी अधिकारी के न बैठने पर कर्मचारी हुए बेलगाम। सफाई व्यवस्था हुई चौपट। जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर। नालियों में लबालब भरी है कीचड़। जानकारी के मुताबिक कस्बा फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत के (ईओ) अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम पर तीन नगर पंचायत का चार्ज है। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी, ठिरिया निजावत खां, नगर पंचायत सैंथल तीन नगर पंचायत का चार्ज है। जिस कारण वह महीने में केवल तीन या चार दिन ही फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में बैठते हैं। जिस कारण कस्बे के विकास कार्य, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि का सत्यापन नहीं हो पा रहा है, और जनता से जुड़ी रोजमर्रा की समस्याएं भी महीनों से लंबित पड़ी है। और इसी कारण सफाई कर्मचारी भी बेलगाम हो चुके हैं। सफाई कर्मचारी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। इस बात से नाराज नगर पंचायत सभासदों ने कस्बे में सफाई व्यवस्था न होने एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य कार्य न होने से नाराज सभासद अबोध सिंह, सभासद तस्लीम अंसारी उर्फ टिंकू, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, सतीश चन्द्र, नसरीन अंसारी, बशीर अहमद, श्रीमती गीता, प्रदीप गुप्ता, डॉ मोईन उद्दीन आदि ने चेयरमैन इमराना बेगम और उनके प्रतिनिधि हारून चौधरी से शिकायत की चेयरमैन इमराना बेगम और चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने सभासदों की शिकायत को संज्ञान में लेकर तुरंत नगर पंचायत सफाई कर्मचारी को कस्बे में साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उसके बावजूद भी सफाई कर्मचारी अपनी मनमर्जी काम कर रहे हैं। चेयरमैन के कहने के बावजूद सफाई कर्मचारीयों द्वारा काम न करने एवं अधिशासी अधिकारी के न बैठने से नाराज आज सभी सभासदों एवं जिला योजना समिति बरेली के सदस्य अबोध सिंह ने नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एके शर्मा को पत्र लिखकर फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत (ईओ) अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम के पास से दो अतिरिक्त प्रभार हटाए जाने अथवा अन्य नये अधिशासी अधिकारी की तैनाती किए जाने की मांग की है। जिससे कस्बे में विकास कार्य हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu