संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में फतेहगंज पश्चिमी प्रीमियम लीग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र की 6 टीमों ने हिस्सा लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल प्रतियोगिता में आयत ट्रेडर्स ने सनराइजर्स हेल्थ केयर को कड़े मुकाबले में एक रन से पराजित कर प्रतियोगिता जीती। मैन ऑफ द मैच कामिल अंसारी व मैच ऑफ द सीरीज कप्तान जैनुल अंसारी चुने गए। आयत ट्रेडर्स के मालिक वसीम अंसारी टीम के साथ मैच में उपस्थित रहे। फाइनल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन इमराना बेगम, फहीम अंसारी उर्फ बबलू, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, कस्बे के प्रमुख समाजसेवी और व्यापारी अंकुर गुप्ता, जगत सिंह उर्फ सनी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, वसीम अंसारी उर्फ बंटी, विवेक अग्रवाल उर्फ लकी, ठिरिया प्रधान फुरकान खान, शांशक अग्रवाल उर्फ अन्ना भाई, मंयक अग्रवाल,आकाश जरवानी आदि लोग उपस्थित रहे सभी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की।
0 टिप्पणियाँ