रिपोर्ट ..इंद्रेश तिवारी
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर।
मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में जौनपुर रायबरेली नेशनल मार्ग पर स्थित गौरव होटल में छापेमारी के दौरान 6 लड़कियां और पांच युवक पकडे़ गए , और एक युवक होटल के पीछे नीम के पेड़ पर लटकते हुए कूद कर भागने में कामयाब हो गया। यह छापेमारी क्षेत्राधिकारी मछली शहर अतर सिंह और नायब तहसीलदार संतोष यादव ने पुलिस बल के साथ किया। उप निरीक्षक कमलेश वर्मा ने पूरे होटल के कमरों का सर्च ऑपरेशन किया, होटल के सभी कमरों को अच्छी तरह से देख लेने के बाद सभी कमरों में ताला लगाते हुए मुख्य गेट को सील किया गया। उक्त होटल में देह व्यापार की शिकायत एसपी जौनपुर को कई बार हो चुकी थी, जिसको लेकर प्रशासन ने छापेमारी किया, होटल के आसपास के लोगों की माने तो छापेमारी के दौरान गिरफ्तार हुए युवक में एक युवा सिपाही भी था, फिलहाल गौरव होटल को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ