जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ स्मैक तस्करों को पकड़ने गई (एएनटीएफ) नारकोटिक्स की टीम पर गैंग ने हमला कर दिया। और बैग छीनकर भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर तीन हमलावरों को पड़कर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी स्मैक तस्करों का गढ़ है। और यहां लगातार ही स्मैक तस्कर पकड़े जाते रहे हैं। यहां के कई बड़े स्मैक तस्कर जेल में है। लेकिन स्मैक तस्करी फिर भी नहीं रूक सकी। इसके चलते ही (एएनटीएफ) नारकोटिक्स की टीम ने यहां के कुछ स्मैक तस्करों को पकड़ने के लिए ग्राहक बनकर डील की। मंगलवार दोपहर टीम फतेहगंज पश्चिमी के एक दो गांव में तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई और फिर उन्हें फसाने के लिए निर्धारित स्थान चिटौली अंडरपास के नजदीक खड़ी हो गई। टीम अपने साथ एक बैग भी लेकर गई थी। जिसमें स्मैक तस्करों को लगे कि बैग में रुपये हैं। मगर तस्करों ने यह (एएनटीएफ) नारकोटिक्स की टीम को ही लूटने का प्लान बना लिया। जब टीम चिटौली अंडरपास के नजदीक मौजूद थी तो स्मैक तस्करों के गुर्गों ने हमला कर दिया। और बैग को लूटकर भागने लगे। मगर टीम ने घेराबंदी कर तीन बदमाश हमलावरों को दबोचकर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सौंप दिया। उसके बाद थाना पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि पकड़े गए हमलावरों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि उनके साथ तीन अन्य युवक भी थे। उनके बाकी तीनों साथियों के बारे में जानकारी कर उनकी धरपकड़ की जाएगी।
एएनटीएफ की सीओ प्रतिमा सिंह ने बताया कि हमारी टीम ग्राहक बनकर स्मैक तस्करों को पकड़ने गई थी। बातचीत के दौरान कुछ लड़के बैग में रुपये समझकर उसे छीन कर भागने लगे। तो हमारी टीम ने उनका पीछा कर तीन लड़कों को पड़कर थाना फतेहगंज पश्चिमी में सौंपा है। थाना पुलिस पुछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
0 टिप्पणियाँ