संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली शाही _ थाना शाही क्षेत्र के गांव मडवा वंशीपुर निवासी मोहनलाल की जमीन का तहसीलदार कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम और पुलिस की टीम ने 9 दिसंबर को तूदाबंदी कर कब्जा दिलाया था। मोहनलाल ने अपनी जमीन पर गेहूं बोया था। एक दिसंबर की रात को दबंगों ने मेड़ तोड़कर मोहनलाल की गेहूं की फसल को पलट कर कब्जा कर दोबारा गेहूं बो दिया। पीड़ित ने शिकायत की तो उन्होंने मोहनलाल के साथ गाली गलौज व मारपीट की। मोहनलाल की तहरीर पर शाही पुलिस ने जोगराज, महेश बाबू, विपिन बाबू, महिपाल, प्रदीप, अरविंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ