संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने पर नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम, हारून चौधरी एवं पूर्व केंद्र मंत्री सांसद संतोष कुमार गंगवार, और भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
और इसके बाद नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी कार्यालय दफ्तर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सांसद संतोष गंगवार का नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम, हारून चौधरी और कस्बे के सभी सभासदों एवं भाजपा नेताओं एवं अन्य आदि लोगों ने फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे भारत और उत्तर प्रदेश चल रही है। जिला, नगर व देहात क्षेत्रों में में कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
सांसद संतोष कुमार गंगवार ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाई। और कहा भाजपा जो कहती है वह करती है यह प्रधानमंत्री की गारंटी है। सांसद संतोष कुमार गंगवार बंद पड़ी रबर फैक्ट्री की 1200 एकड़ जमीन पर जमीन पर एम्स, औद्योगिक हब, एवं विकास कार्य होने की बात कही। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा ने वृद्धा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, पीएम सम्मन निधि योजना, विश्वकर्म योजना आदि जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सांसद संतोष कुमार गंगवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए प्रमाण पत्र दिए।
कार्यक्रम के इस दौरान अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, अवर अभियंता सरोज कुमार, चेयरमैन इमराना बेगम, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, जगत सिंह उर्फ सनी, वरिष्ठ लिपिक बेलावती, जगदीश प्रसाद शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश सिंह दिनेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल सक्सेना, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश कातिव, संजीव शर्मा, सौरभ पाठक, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, ठाकुर संजीव सिंह,राम गुप्ता, सभासद प्रदीप गुप्ता, जाकिर हुसैन, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, अबोद सिंह, डॉक्टर मोइन उद्दीन, तस्लीम उर्फ टिंकू, वसीर अहमद, शराफ़त हुसैन, सतीश चंद्र, महेंद्र पाल शर्मा, रवि सैनी, जुबेर, फईम अली, रमेश चंद्र, राजेश कुमार आदि सभी कर्मचारी और नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ