संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कस्बे के सभी सरकारी संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों एवं निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी की नगर पंचायत कार्यालय में सुबह लगभग 8:30 बजे चेयरमैन इमराना बेगम ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी सभासदों और नगर पंचायत कर्मचारी ने मिलकर राष्ट्रगान गीत गया। उसके बाद नगर पंचायत कर्मचारीयों, सभासदों एवं कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर नगर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। इस मौके पर चेयरमैन इमराना बेगम ने सभी लोगों को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उसके बाद सभी लोगों को मिठाई वितरण कराई गई। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जेई अवर अभियंता सरोज कुमार, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, प्रमुख समाजसेवी जगत सिंह उर्फ सनी, जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, संजय शर्मा, जयप्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश सिंह, दिनेश सिंह, सभासद अबोध सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर,शराफत हुसैन, जाकिर हुसैन, वसीर अहमद, कॉन्टैक्टर मोहम्मद शफवान उर्फ रिंकू ठेकेदार, मोहम्मद वसीम ठेकेदार, फईम अली, जुवैर आदि नगर पंचायत कर्मचारी और सभासद लोग मौजूद रहे। इसी तरह गणतंत्र दिवस पर हीरा पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक हफीज जाकिर हुसैन ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। और देशभक्ति के गानों पर (नृत्य) डांस किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक हाफिज जाकिर हुसैन और प्रधानाचार्य कुलदीप सागर ने सभी छात्र-छात्राओं को देश के संविधान और महापुरुषों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मोहम्मद आरिफ अंसारी, मोहम्मद आसिफ, रामपाल सिंह, जैनब अंसारी, श्रीमती सलोनी, कुलदीप सिंह, शिल्पी राठौर, कलीम सिद्दीकी आदि स्कूल स्टाफ और प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसी तरह कस्बे के मोहल्ला भिटौरा में प्राथमिक विद्यालय में स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती आभारानी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जिला योजना समिति बरेली के सदस्य सभासद अबोध सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्कूल स्टाफ और सभी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान गीत गाकर। सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। इस दौरान हरप्रीत कौर, नीतू शर्मा, श्वेता सिंह, शिखा मिश्रा, पूनम मिश्रा आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। इसी तरह कस्बे के रेड रोजिज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय सक्सेना। और यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह एवं जानकी देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक भद्रसेन गंगवार, सरस्वती शिशु मंदिर में नेत्रपाल सिंह और तारा देवी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य अनार सिंह सागर ने स्कूल में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सभी स्कूलों में बच्चों ने राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। थाना फतेहगंज पश्चिमी में थाना प्रभारी धनंजय पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। फतेहगंज पश्चिमी कांग्रेस कार्यालय पर जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। और इसी तरह विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव औंध में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल यदुवंशी ने ध्वजारोहण किया। और फतेहगंज पश्चिमी उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम की प्रधानाचार्य कमलेश भारती एवं प्राथमिक विद्यालय सेकंड की प्रधानाध्यापिका स्कूल हेड रुचि अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कमलेश भारती, अंशुल अग्रवाल, साधना वर्मा, चेतन कुमार, यूनुस अंसारी, संगीता सिंह, नीरज वर्मा, अनीता, प्रियंका गंगवार, नजमी जैदी, सरिता शुक्ला रचना अग्रवाल मीनाक्षी अग्रवाल आदि शिक्षक मौजूद रहे। और प्राथमिक विद्यालय सेकंड में प्रधानाध्यापिका स्कूल हेड रुचि अग्रवाल अनीता मौर्य, सविता, मिथिलेश यादव, स्वाति चाहल, सुनीता देवी अर्चना आदि शिक्षक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ