अयोध्या में श्रीराम के बाल विग्रह की स्थापना अवसर पर नगर में निकली विराट शोभायात्रा



राम जन्मभूमि गृह संपर्क अभियान समिति मछलीशहर द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब 

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछलीशहर। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर उनके बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शनिवार को दोपहर में दो बजे से शिशु मंदिर परिसर से आर एस एस और विहिप द्वारा संचालित राम जन्मभूमि गृह संपर्क अभियान समिति मछलीशहर के द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई।राम जन्मभूमि गृह संपर्क अभियान समिति मछलीशहर के द्वारा निकाली  गई शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। 

उक्त संगठन के लोगो द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में *मैं* के बजाय *हम* की भावना के साथ  समाज के हर वर्ग ने उपस्थिति दर्ज कराई। पूरा नगर भगवा झंडे से शोभायमान हो रहा था।लाउडस्पीकर से बजने वाले भक्ति गीत से वातावरण रामामय हो गया।शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर से आरंभ होकर नगर के अंदर से भ्रमण करते हुए मुगराबादशाहपुर चौराहा ,रोडवेज बस स्टैंड,चुंगी चौराहा होते हुए पुनः शिशु मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई।कार्यक्रम में मंगल वेश धारण कर लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।



कार्यक्रम में जिला प्रचारक प्रभात जी, सांसद सीमा द्विवेदी,एम एल सी विद्यासागर सोनकर,विधायक रमेशचंद्र  मिश्रा, जगदीश सोनकर, दिनेश चौधरी, सुषमा पटेल, अजय शंकर दुबे ,डॉ राकेश सिंह, कृपा शंकर सिंह, संजय जायसवाल, सुरेन्द्र विक्रम सिंह,रोशन दूबे ,सौरभ सिंह,राजेश उमर,  राकेश जायसवाल,जीवन लाल अग्रहरी , मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, नितेश जायसवाल, रवि पटवा, जयानंद चौबे,रामचंद्र बिंद ,कृपाशकर श्रीवास्तव, अर्चना शुक्ला, अनुपमा राय, साधना सिंह, आशा मौर्या, मेहीलाल गौतम, कमल मौर्या ,रवि जायसवाल फहमी रिजवी,रिजवान अहमद ,राकेश शुक्ला समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ