फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के धंतिया गांव में टावर के पास झोपड़ी में युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति मे फंदे से लटका मिला।  परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए लिखित तहरीर थाना पुलिस को दी है। लेकिन पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार धंतिया गांव निवासी पुष्पेन्द्र गंगवार (19) परसाखेड़ा में किसी फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता था। बुधवार को उसका शव गांव के टावर के पास मौजूद झोपड़ी में लटका मिला है। उसके पिता लालाराम गंगवार ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे वह ड्यूटी से घर आकर गांव में ही  समोसे की दुकान पर समोसे खाने चला गया था। आठ बजे तक नही लौटने पर उन्होंने फोन किया तो जल्द आने की बात कहकर फोन काट दिया।काफी देर तक नही आने पर दुबारा फोन करने पर बात नही हो सकी।रात दस बजे तक इंतजार करने के बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी देर रात तक तलाशी की।लेकिन वह नही मिला।सुबह को गांव के बाहर एक झोपड़ी में उसका शव अंगोछे से गले में फंदा लगा हुआ लटका मिला।उसके पैर जमीन से टिके हुए थे।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। प्रेम प्रसंग की भी चर्चा बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

थाना प्रभारी धनंनजय पांडेय ने बताया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ