संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ अखिल विश्व गायत्री परिवार बरेली द्वारा आज महानगर कॉलोनी में संगठन की गोष्ठी के बाद राम मंदिर के उद्घाटन के संदर्भ में चल रहे कार्यक्रमों में सभी गायत्री परिजनों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने सभी गायत्री परिजनों से आग्रह किया कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के संदर्भ में पूरे देश प्रदेश और जिले शहर में वातावरण निर्माण का काम चल रहा है सभी परिजन आमंत्रण अक्षत वितरण व मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता जरूर निभाएं आज की हुई गोष्ठी में वरिष्ठ गायत्री परिजन आरके वर्मा महानगर समन्वयक डॉक्टर दीपमाला शर्मा आशुतोष तिवारी डीडी मिश्रा राजीव जौहरी एवं बलवीर सिंह ने बरेली महानगर में 17 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की उन्होंने कहा कि सभी गायत्री परिजन यज्ञ की तैयारी के लिए अभी से पूरे समर्पण के साथ लग जाएं यज्ञ कार्यक्रम के प्रभारी राजेश गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ