सट्टे की पर्चियों, 5240 रुपये नगदी के साथ सटोरिया गिरफ्तार

 

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _पुलिस ने ब्लाॅक के तिराहे पर छापा मारकर वसीम पुत्र नसीर निवासी मोहल्ला सराय भोलेनगर फतेहगंज पश्चिमी को सट्टे की पर्चियों एवं एक गत्ता डाॅटपेन और 5240 रुपये नगद बरामद कर। पुलिस ने सटोरिया वसीम को जुआ एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम में एसआई राजेश रावत, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, अनिल कुमार शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ