व्यापारियों और समाजसेवियों ने कराया विशाल भंडारा



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के व्यापारियों और समाजसेवियों ने अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कराया विशाल भंडारा। जानकारी के अनुसार कस्बे की में बाजार में सीखो वाली गली के पास दीपक ज्वेलर्स की दुकान के सामने कस्बे के सर्राफा व्यापारी नरेश ऐरन और उनके पुत्र दीपक अग्रवाल ने  अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में विशाल भंडारा कराया। भंडारा करने से पूर्व सर्राफा व्यापारी नरेश ऐरन ने पूजा अर्चना कर सुंदरकांड पाठ और हवन यज्ञ कराया उसके बाद भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर। भंडारा शुरू कराया। भंडारे में कस्बा वासियों और ग्रामीण क्षेत्रों से साप्ताहिक बाजार करने आए  लोगों ने भंडारे में पूड़ी सब्जी सब्जी और लड्डू का आनंद लिया। इसी तरह श्वेता वस्त्र एंपोरियम के मालिक विनोद अग्रवाल, जतिन ट्रेडर्स जनरल स्टोर के मालिक वेद सिंगल,  सर्राफा व्यापारी रामजी शरण गुप्ता ने मोतीचूर के लड्डू और हलवा वितरण कराया। और माली मोहल्ला मनोहर मेडिकल स्टोर के पास सर्राफा व्यापारी मोहित अग्रवाल ने हलवा वितरण कराया। इसी तरह कस्बे की मेन बाजार में बाबा ट्रेडर्स जनरल स्टोर के मालिक मयंक अग्रवाल और उनके मित्र प्रमुख समाजसेवी जगत सिंह उर्फ सनी ने गरमा गरम चाय के साथ रस और बिस्किट वितरण किये। और किराना व्यापारी नितिन गुप्ता ने मटर पनीर की खिचड़ी वितरण कराई। और इसी तरह फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत के सभासद  राज आइसक्रीम के मालिक धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर ने मोहल्ला ठाकुर द्वारा बसंत विहार कॉलोनी में पूड़ी सब्जी का विशाल भंडारा कराया जिसमें कस्बा और मोहल्ले वासियों ने भंडारे में पूड़ी सब्जी का प्रसाद ग्रहण आनंद लिया। इस दौरान विजय सक्सेना, गौरव मिश्रा, संजय चौहान, ओमेंद्र चौहान, धीरज पांडे, सचिन चौहान, मनीष मिश्रा, कन्हैयालाल सक्सेना, राहुल शर्मा, गुड्डू गंगवार, सुमित उपाध्याय, अजय ठाकुर, ओवेद मैसी, सूरज गोस्वामी, अनिल, जितेंद्र सिंह रवि सिंह आदि लोगों ने बरसात ग्रहण किया। इसी तरह अन्य व्यापारियों और समाजसेवियों ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में पूजा अर्चना कर भंडारा कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ