नेशनल हाईवे धनेटा फाटक के पास कोहरे में खाई में गिरी कार



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाइवे के धनेटा फाटक पर रात कोहरे के चलते एक कार रोड से उतरकर खाई में जा गिरी। गनीमत रही की पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने कार को आनन फानन में निकाल कर चालक और तीन बच्चे सहित कार में बैठे सात लोगो को सकुशल निकाल कर बचा लिया। 

जानकारी के अनुसार  देर रात शीशगढ़ की ओर से आ रही कार धनेटा फाटक को पार करने के बाद हाइवे पर पहुंचकर मीरगंज की ओर मुड़ने के बजाय घने कोहरे के चलते सीधे खाई में चली गई। उस समय थाना प्रभारी धनंजय पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। खाई में गिरी कार से आई चीख पुकार सुनकर आनन फानन में पुलिस फोर्स ने कुछ राहगीरों की मदद से खाई में गिरी कार को सीधा करके कार में चालक और तीन बच्चे सहित सातों लोगो को सकुशल बाहर निकाल लिया। अगर पुलिस मौके पर नही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी ने बताया कार में बैठे लोग काफी घबराए हुए थे। लेकिन चोट नही लगी होने के कारण किसी का नाम पता नोट नही किया। सूचना पर टोल से पहुंची क्रेन के द्वारा कार को निकाल दिया।  कार स्टार्ट होने के बाद सभी पुलिस का धन्यवाद देने के बाद उसी कार से चले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ