संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी।। तहसील मीरगंज के राजस्व ग्राम भिटौलीनगला की लेखपाल धम्म मित्रा ने 12 लोगों के विरुद्ध गांव में निर्माणाधीन राजकीय अन्नपूर्णा राशन दुकान का निर्माण कार्य स्वार्थवश रुकवाने का आरोप लगाते हुए सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।
लेखपाल धम्ममित्रा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि भिटौलीनगला में निर्माणाधीन राजकीय अन्नपूर्णा राशन दुकान के निर्माण कार्य को राजवीर देव चमरकलां शाहजहांपुर और भिटौली नगला के जोगराज, भगवानदास, सुरेश, राजपाल, अमर सिंह, नन्नुकी, अनेकपाल, नन्हें सिंह, प्रेमपाल, राम आसरे, ऊदल निजी स्वार्थवश तरह-तरह के अड़ंगे डालकर लगातार बाधित कर रहे हैं। समझाने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। महिला लेखपाल की तहरीर पर सभी 12 नामजद आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आईपीसी की धारा 147 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रकरण की विवेचना एसआई बनवारीलाल को सौंपी गई है।
0 टिप्पणियाँ