10 जनवरी को बरेली आ रहे मुख्यमंत्री योगी




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली । 10 जनवरी को सीएम योगी बरेली दौरे पर आ रहे हैं। बरेली कालेज मैदान में विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास का आयोजन होगा। वकास भवन सभागार में विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

डीएम ने सोमवार रात सीएम के दौरे को लेकर अधिकारियों संग मीटिंग कर जिम्मेदारी तय की। सीएम दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बरेली में रहेंगे। हालांकि सीएम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम प्रशासन को नहीं मिला है।

सोमवार दोपहर को प्रशासन को लखनऊ से बुधवार को सीएम के प्रस्तवित बरेली दौरे की जानकारी दी गई। मैसेज मिलते ही अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दीं। शिलान्यास और लोकार्पण वाली योजनाओं की सूची तैयार होने लगी। लोकार्पण में स्मार्ट सिटी के सबसे अधिक प्रोजेक्ट हैं। ऑडिटोरियम और पार्किंग के साथ अर्बन हाट जैसे बड़े प्रोजक्ट शामिल हैं। सभी विभागों से लोकार्पण और शिलान्यास के प्रोजेक्ट की डिटेल मांग ली गई है। अधिकारियों के मुताबिक विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा विकास भवन सभागार में होगी। सीएम राजकीय विमान से एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। त्रिशूल से कार के जरिए सीधे बरेली कालेज ग्राउंड आएंगे। सोमवार को सीएम के दौरे को लेकर डीएम रविंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। सीएम के रूट की जांच करने को कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ