मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत, वेतन भुगतान अधिनियम एवं सहायक श्रमायुक्त के पेशकार पर रुपए मांगने का आरोप

 

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली। पीड़ित ने प्राधिकारी वेतन भुगतान अधिनियम एवं सहायक श्रमायुक्त के पेशकार पर रूपये मांगने का आरोप लगाया है, पीड़ित का एक वाद सं0-168/पी0डब्लू0ए0/2021 प्राधिकारी वेतन भुगतान अधिनियम एवं सहायक श्रमायुक्त में चल रहा है, जिसमें पीड़ित विपक्षी है, पीड़ित लगातार हर तारीख पर पेशकार के समक्ष आकर बैठा रहता है और पीड़ित का आरोप है कि मै अपना समस्त विरोध प्राधिकारी वेतन भुगतान अधिनियम एवं सहायक श्रमायुक्त के समक्ष दर्ज करा चुका हूँ और मुकदमा वर्तमान में काफी समय से जिरह में चल रहा है और जिरह हेतु लगातार 4-5 तारीख लग चुकी हैं और पीड़ित व गवाह उक्त सभी तारीखों पर हाजिर आते रहते हैं परन्तु पेशकार पीड़ित से हर बार 500/- रूपये प्रति तारीख के हिसाब से रूपये मांगता है और न देने पर पीड़ित का आरोप है कि वह धमकी देता है कि अगर तुम मेरे लिये रूपये नहीं दोगों तो मै तुम्हारे ऐसे ही चक्कर कटवाता रहूँगा और नवाब हसन व ताज मोहम्मद के ब्यान नहीं होने दूंगा मेरा तो यही काम है कि तुम जैसे लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा डलवा कर मुकदमें को लम्बा खींचता रहता हूँ तुझे जो करना है कर लो तुम्हें लगातार परेशान करूंगा मेरे अधिकारी भी मेरे हिसाब से ही चलते हैं उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पेशकार के विरूद्ध पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र भेज शिकायत दर्ज करायी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ