फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में हुआ संवाद कार्यशाला आयोजन




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज कस्बे के लोधी नगर चौराहे के पास एक बैंकट हॉल में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, न्याय पंचायत कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने सृजन को लेकर संगठन के पदाधिकारी को निर्देशित किया और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलानी ने कहा कि आज अधिकतर लोग भाजपा की नफरत वाली विचारधारा से त्रस्त परेशान होकर मोहब्बत की विचारधारा से जुड़ रहे हैं। आज देश को कांग्रेस और राहुल की मोहब्बत की दुकान की जरूरत है। और कहा कि आज देश के हालात बहुत खराब है भाजपा जातिवाद और नफरत फैलाकर भाई भाई को लड़ाने का काम कर रही है। और कांग्रेस गंगा जमुनी तहजीब तहत मोहब्बत की दुकान खोल बैठी है। इसीलिए कांग्रेस का नारा है नफरत छोड़ो भारत जोड़ो।  इस मौके पर पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार ने कहा कि अगर कांग्रेस देश में मजबूत होगी तो देश का भाईचारा मजबूत होगा इसलिए भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा जन-जन को लगाते हुए भाजपा को सत्ता से हटाना होगा। और कहा कि फांसीवादी ताकतें देश को कमजोर कर रही हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट ने संगठन और बूथ कमेटी को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कांग्रेस बीजेपी भाजपा की तरह जुमलेबाजी नहीं करती। कांग्रेस पार्टी ने जो कहा वह करके दिखाया है आज जितनी भी फैक्ट्रियां इंडस्ट्री लगी है सब कांग्रेस की देन है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश दादा एडवोकेट, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह , मीरगंज चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी, एम इश्तियाक खान, हांजी अकील अहमद, वसीम जावेद अंसारी, हाफिज जाकिर हुसैन एडवोकेट इफ्तिखार अहमद, सभासद वसीर अहमद, सभासद जाकिर हुसैन, अबरार हुसैन, विक्रांत सिंह रावत, दिनेश दीक्षित, पंडित कुंज बिहारी लाल, सोमपाल राजपूत अंकित सिंह डॉक्टर विश्वास, मेराज मियां, राकेश गंगवार आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ