प्रसिद्ध दियावा महादेव मंदिर परिसर में प्रभारी मंत्री ने लगाया झाड़ू
हर गांव अयोध्या,हर मंदिर अयोध्या की तर्ज पर उत्सव मनाने का किया आह्वान
इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
मछली शहर (जौनपुर).....पूरा देश श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्सव मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है।पूजित अक्षत वितरण के बाद अब स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिरों की साफ सफाई कर 22 जनवरी को उत्सव मनाने को लोग उत्सुक है।
इसी क्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध दियावा महादेव मंदिर पर जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंदिर परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि पूरा देश इस समय राममय है,हमे भी 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के पहले हर गांव अयोध्या,हर मंदिर अयोध्या की तर्ज पर उत्सव मनाने की तैयारी करनी चाहिए।
इस सफाई अभियान में भाजपा के जौनपुर जिलाध्यक्ष पुस्पराज सिंह,रामविलास पाल,जिला महामंत्री सुशील मिश्र,मंडल अध्यक्ष हरिष्याम पांडेय,भाजपा नेता लाल उपाध्याय,बाबा दुबे,इंद्रेश तिवारी,जेपी मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश शुक्ल सहित तमाम भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ