फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने प्रधानमंत्री की मन बात का 119 वां एपिसोड लोगों को दिखाने के लिए लगवाई एलसीडी



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ आज प्रधानमंत्री जी की मन की बात का 119 वां एपिसोड लाइव प्रसारण हुआ। जिसे चेयरमैन और सभासदों,  नगर पंचायत कर्मचारीयों और कस्बा वासियों ने बड़े चाव से देखा और सुना।  

जानकारी के अनुसार  फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय में आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 119 वें एपिसोड को टीवी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण देखने और कस्बा वासियों को दिखाने के लिए चेयरमैन इमराना बेगम और चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी के द्वारा एक बहुत बड़ी टीवी एवं एलसीडी लगाई गई। जिससे उस कार्यक्रम को चेयरमैन, सभी सभासद और नगर पंचायत के कर्मचारी और कस्बा वासी प्रधानमंत्री की मन की बात के कार्यक्रम को देख सके और सुन सकें।                     

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की 119 वीं और इस साल की पहली कड़ी में देशवासियों से (संवाद) संबोधित करते हुए देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांध दिया। पीएम प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 22 जनवरी की शाम को पूरे देश में दिवाली मनाई गई।         

प्रधानमंत्री ने बताया श्री राम का शासन देश के संविधान निर्माता के लिए भी प्रेरणा का स्रोत था। और उन्होंने कहा कि इस साल हमारे संविधान के निर्माण के 75 वर्ष और सुप्रीम कोर्ट के भी 75 वर्ष हो रहे हैं। हाल के वर्षों में देश में एक से अधिक लोगों ने अंगदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार जमीन से जुड़े कई ऐसे लोगों को पद्म पुरस्कार दिया गया। जिन्होंने समाज में बदलाव लाने के लिए काम किया। और कहा कि आपका एक वोट देश की तकरीर बदल सकता है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भी जिक्र किया और कहा कि आज देश में करीब करीब 96 करोड़ मतदाता है। जो अमेरिका की कुल जनसंख्या से भी करीब तीन गुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं को पढ़ाई लिखाई के साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए कहा।

नगर पंचायत में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम देखने और सुनने के लिए चेयरमैन इमराना बेगम, अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, अवर अभियंता सरोज कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, जयप्रकाश, जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश सिंह सुरेश सिंह, सभासद अबोध सिंह, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, कृपाल सिंह, तसलीम और टिंकू, वसीम अहमद, शराफत हुसैन, जाकिर हुसैन, वसीर अहमद, कॉन्टैक्टर जगत सिंह उर्फ सनी ठेकेदार, मोहम्मद शफवान उर्फ रिंकू ठेकेदार, मोहम्मद वसीम ठेकेदार, गौरव मिश्रा ठेकेदार, संजय शर्मा, फईम अली, जुवैर आदि नगर पंचायत कर्मचारीयों कस्बा वासियों ने कार्यक्रम को टीवी स्क्रीन पर प्रसारित हो रहे मन की बात कार्यक्रम को बड़ी भारी संख्या में लोगों ने बड़े (चाप से) ध्यान से देखा सुना। कार्यक्रम के बाद चेयरमैन इमराना बेगम और चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने सभी लोगों के लिए सूक्ष्म जलपान मिठाई वितरण कराई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ