गुरुग्राम: शिकायतों के बावजूद GMDA खामोश, सीवेज व पानी की पाइपलाइन फटने से सेक्टर 9A के लोग परेशान



विशेष संवाददाता


गुरुग्राम के सेक्टर 9A स्तिथ आरपीएफ सोसाइटी के सामने GMDA द्वारा सीवर लाइन और पानी की पाइपलाइन के काम के चलते सीवर लाइन और पानी की पाइपलाइन फट गई जिसके चलते सोसाइटी एवम उसके आस पास रहने वाले लोगो को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।


दरअसल गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी द्वारा द्वारका एक्सप्रेसवे के पास स्थित सेक्टर 9A में सीवेज व पानी की पाइपलाइन का काम दिसंबर में चालू हुआ था जिसके चलते उस काम की वजह से आरपीएफ सोसाइटी के सामने खुदाई की गई और उस खुदाई में सोसाइटी की सीवेज लाइन व पानी की लाइन फट गई। 




इसकी सूचना आरपीएफ सोसाइटी के मैनेजर अजीत ने GMDA को दी एवम उन्होंने इसकी शिकायत भी GMDA में दर्ज करवाई। GMDA की ओर से अभी तक शिकायत की सुध नही ली गयी है। अभी भी सोसाइटी में रहने वाले लोगों को स्वछ पानी व सीवेज की लाइन फटने की वजह से बदबू व गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।


विश्व मीडिया के संवाददाता ने GMDA के सीईओ श्रीनिवास को इस बारे में अवगत करवाया तो उन्होंने बताया कि यह मामला अभी तक उनके संज्ञान में नही आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ