तीन दिन से फुंका पड़ा है खिरका जगतपुर का ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर, उपभोक्ता परेशान

 

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव खिरका जगतपुर में दलित बस्ती समेत जगतपुर के 50 से भी ज्यादा घरों को बिजली आपूर्ति करने वाला श्मशान भूमि के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तीन दिन से फुंका पड़ा है।  जगतपुर गांव के शिवचरण लाल गंगवार, बनवारीलाल गंगवार और कई अन्य विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि सीएचसी के सामने लगा 25 केवीए का यह ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की वजह से बार-बार फुंक जाता है। इस ट्रांसफार्मर पर 10 से अधिक वाल्मीकि-जाटव, धोबी दलित परिवारों समेत 50 से भी ज्यादा कनेक्शन हैं जबकि क्षमता सिर्फ 25 कनेक्शनों की है। विद्युत उपभोक्ताओं ने उप खंड अधिकारी/एई से क्षमता से दोगुने से भी ज्यादा कनेक्शनों को देखते हुए फुंके ट्रांसफार्मर को हटवाकर 63केवीए का उच्च शक्ति ट्रांसफार्मर रखवाने और विद्युत आपूर्ति जल्द बहाल करवाने की पुरजोर मांग की है।
________________________

खिरका जगतपुर में तीन माह से सफाई व्यवस्था चौपट, गंदगी के अंबार

फतेहगंज पश्चिमी _ पांच हजार से भी ज्यादा आबादी वाली ग्राम पंचायत खिरका जगतपुर में पिछले तीन माह से सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। तीन माह से बिल्कुल भी सफाई नहीं होने से दोनों गांवों और मजरा खरगपुर  के सभी प्रमुख मार्ग, चौराहे, गलियां कूड़ा-कबाड़ और नाले-नालियां कीचड़ से बजबजा रही हैं। ग्राम पंचायत में कहने को दो सफाई कर्मियों की तैनाती है लेकिन पता नहीं अधिकारी उन्हें कहां ड्यूटी पर लगाए रखते हैं कि सप्ताह में एक दिन भी झाड़ू लगाने नहीं आते हैं। ग्रामवासियों ने बीडीओ से सफाई व्यवस्था फौरन दुरुस्त करवाने की पुरजोर मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ