रिपोर्ट...इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो न्यूज जौनपुर)
मछली शहर(जौनपुर)........यू तो मछली शहर लोकसभा के सांसद बीपी सरोज जबसे सांसद चुने गए है,तभी से लगभग हर वर्ष १ जनवरी को उनका जन्मदिन धूम धाम से मनाया जाता रहा है,परंतु इस बार १ जनवरी २०२४ पर सांसद का जन्मदिन कुछ खास रहा।
सांसद के ६३ वे जन्मदिन पर इस बार सतहरिया स्थित शुभम आटोमोबाईल्स पर शीतलहर के बीच सुबह से ही शुभकामना संदेश देने के लिए जिले भर से तमाम कार्यकर्ताओं,नेताओं और प्रशासनिक रहनुमाओं का ताता लगा रहा।खास बात यह रही कि इस भव्य जन्मदिवस के कार्यक्रम के बाद २०२४ के लोकसभा चुनाव कभी भी घोषित हो सकते है।सांसद के पहले कार्यकाल का यह सेलिब्रेशन महत्त्वपूर्ण था।जहा बड़ी संख्या में लोगों ने शुभकामनाए दी वही अगला जन्मदिन सांसद के दूसरे कार्यकाल के साथ मनाने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की गई।आयोजन में जिले भर से बड़े बड़े दिग्गज,नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।पूरे कार्यक्रम की देख भाल का जिम्मा खुद सांसद पुत्र प्रमोद सरोज ने संभाली हुई थी।कार्यक्रम में दीपक पाठक देव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शमा बांधे हुए रखा। खास बात यह भी रही की एक मंच पर बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देने का मौका नहीं चूक रहे थे। मछली शहर के सांसद बीपी सरोज ने भी समस्त जनता जनार्दन का अपने जन्मदिवस पर आने के लिए हृदय से आभार प्रकट किया। आगे भी अपने प्रति ऐसे ही स्नेह,प्यार व आशीर्वाद की कामना प्रकट की।
0 टिप्पणियाँ