दूधिया रोशनी से सराबोर है लोकसभा मछली शहर




सांसद बीपी सरोज के प्रयास से पूरे क्षेत्र में लगा है सोलर लाइट व हाईमास्क

जनता भी कर रही भूरि भूरि प्रशंसा

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछली शहर(जौनपुर).....जहा एक ओर विकसित भारत संकल्प यात्रा से  मोदी सरकार की विकासवादी प्रतिबद्धता बया हो रही है,वही दूसरी ओर लोकसभा मछली शहर के सांसद बीपी सरोज के अथक प्रयासों से पूरा लोकसभा क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमग है।2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक बाद कोरोना काल से देश ग्रसित रहा।इसके बाद जब सांसदों की सक्रियता बढ़ी तो मछली शहर के सांसद बीपी सरोज ने अपने अथक प्रयास से पूरे लोकसभा में विकास के नए नए कीर्तिमान कायम किया।सांसद के प्रयास से लगभग हर चौराहे पर हाईमास्क लाइट लगवाई गई जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिल रही है।जो क्षेत्र मे सुरक्षा की दृष्टि से भी कारगर साबित हो रही है।गांव भी शहर जैसे लगने लगे है।क्षेत्र की जनता भी सांसद के कामों से काफी संतुष्ट है।विधानसभा मछली शहर के पांडेयपुर निवासी ऋषिकेश पांडेय ने बताया कि सांसद हर समय जनता जनार्दन किए उपलब्ध रहते है।उनके द्वारा किया गया कार्य जनहित के लिए काफी अहम है।चाहे वह लोकसभा में लग रहे दूध का प्लांट हो या जनता की सुख दुख की चिंता,हमारे सांसद हर समय जनता के बीच खड़े मिलते है।




सदन को छोड़कर वह हमेशा अपने आवास पर जनता दर्शन के लिए मौजूद रहते है।गोहका गांव निवासी रमाशंकर गिरी का मानना है कि एक तरफ मोदी जी देश को आगे बढ़ाने में अनवरत लगे हुए है वही दूसरी तरफ मछली शहर के सांसद बीपी सरोज दिन रात अपने क्षेत्र के लिए फिक्रमंद रहते है।उनके ही प्रयास से कई सड़के बनी जिससे जनता को काफी सहूलियत मिली।इसी प्रकार क्षेत्र की जनता अपने बीच रहने वाला सांसद पाकर गदगद है। वही मछली शहर के सांसद बीपी सरोज का कहना है कि मैं हर समय जनता के हित के लिए कार्य कर रहा हू और आगे भी करता रहूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ