फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में सुल्तान ए हिंद गरीब नवाज के कुल की रस्म में हुई अमन चैन की दुआ




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ गुरुवार को देशभर में सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज के 812 में कुल की रस्म अदा की गई। 
कस्बे की सभी मस्जिदों व तमाम जगह गरीब नवाज के कुल की रस्म अदा की गई। व जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया। 
गौसिया मस्जिद सहित सभी मस्जिदों के अकीदत के साथ साथ कुल की रस्म अदा की गई। 
सुबह 10:30 बजे गौसिया मस्जिद में महफिल का आगाज तिलावत ए कुरान से किया गया। 
इस दौरान देश में अमन चैन और भाई चारे की दुआ मांगी गई। इस मौके पर जमा मस्जिद इमाम इस्लाम वारिस, गौसिया मस्जिद के हाफिज जुल्फिकार सहित सभी मस्जिदों के इमामों के अलावा पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, एम इश्तियाक खान, हांजी अकील अहमद टाल वाले, हाफिज जाकिर हुसैन, सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, सभासद जाकिर हुसैन, शराफत मेम्बर, फहीम अली, ताहिर राजा नूरी, नईम उद्दीन अंसारी, तारिक अजीम उर्फ शानू, वसीम जावेद अंसारी, नवैद कादरी, एडवोकेट इमरान अंसारी, सरफराज अंसारी, अफताब आलम, इरफान चिश्ती, अर्शलान अंसारी, मुहम्मद अनस, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद असद, इलियास सकलैनी, खिजां अंसारी,आकिब सकलैनी, डॉक्टर आजम रजा, सरदार अजहरी, अब्दुल वाजिद अंसारी कोटा डीलर, शरीफ सकलैनी, युसूफ सकलैनी, तालिब सकलैनी के अलावा तमाम अकीदत मंद लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ