चित्रकूट में श्रीराम कथा का होगा आयोजन



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
       
जनपद बरेली _  अयोध्या में गर्भ ग्रह में श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपल्क्ष में माधव सेवा परिवार, बरेली द्वारा आयोजित भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में श्री राम कथा  धर्म रक्षा संघ, वृंदावन की प्रेरणा से  दिनांक 5 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक होने जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए धर्म रक्षा संघ बरेली की जनपद इकाई के मीडिया प्रभारी दिनेश दददा एडवोकेट ने बताया आज दिनांक 4 जनवरी  बृहस्पतिवार को प्रातः 7 बजे एक बस बरेली से रवाना हुई और लगभग 20 व्यक्ति ट्रेनों द्वारा बरेली से श्री राम कथा श्रवण करने के लिए चित्रकूट  रबाना हो गए हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट न्यास बरेली महानगर के अध्यक्ष श्री पवन अरोड़ा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस कथा के आयोजक व मुख्य यजमान जगदीश गुप्ता एवं  श्रीमती पारुल गुप्ता होंगें।    

इस कथा में मुख्य रूप से  बरेली से डाक्टर एन एल शर्मा, डॉक्टर कृष्ण अवतार वार्ष्णेय, के सी सक्सेना, श्री विनय जी, राकेश वार्ष्णेय, राजीव कुमार अग्रवाल, श्रीमती मंजू गुप्ता, श्रीमती मीनू अग्रवाल, श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती पुष्पा गुप्ता, श्रीमती कांति गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, श्रीमती मीरा खंडेलवाल   नोएडा से  कुलभूषण वार्ष्णेय, श्रीमती  कवित्री ममता गुप्ता, रविंद्र कुमार गुप्ता एवं अन्य प्रतिष्ठित श्रद्धालुओं ने श्री राम कथा में भाग लेने के लिए सहभागिता की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ