सुरेंद्र मणि शुक्ला मछलीशहर तहसील के नामिका (सह शासकीय) अधिवक्ता नियुक्त



इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछलीशहर।तहसील क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के सोहांसा ग्राम निवासी तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र मणि शुक्ला को जिलाधिकारी ने मछलीशहर तहसील में राजस्व न्यायालयों में कार्य के लिए  नामिका(सह -शासकीय)अधिवक्ता नियुक्त किया है।

   

नव नियुक्त नामिका अधिवक्ता अब तहसील के  सभी न्यायालयों में ग्राम सभा की तरफ से पैरवी करेंगे।विधिपरामर्शी निर्देशिका के अतर्निहित प्राविधानो के अतर्गत कार्य संपादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कई वर्षों से तहसील में उक्त पद रिक्त था। नामिका वकील की नियुक्ति से ग्राम सभा के वादों के निस्तारण में तेजी आएगी।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्र,महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित सभी संघ के पदाधिकागण व वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,अशोक कुमार श्रीवास्तव,यज्ञ नारायन सिंह,नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव,आर पी सिंह,विनय पांडेय,वीरेंद्र भास्कर यादव,सरिता,राजाराम सहित सभी अधिवक्ताओं ने नव नियुक्त नामिका अधिवक्ता को बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ