संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ भारत विकास परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आज जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली में मनाई गई।
इस अवसर पर विवेकानन्द जी के जीवन एवं शिक्षाओं पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् रूहेलखण्ड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने बताया कि किसी भी देश का बेहतर विकास उस देश के युवाओं के ऊपर निर्भर करता है।
भारत युवा आबादी वाला देश है और देश की तरक्की यहां के युवाओं के ऊपर निर्भर करती है। इसलिए देश के युवाओं के सही मार्गदर्शन के लिए इस दिन को मनाया जाता है। युवा....स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरित हों और देश की तरक्की में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहिलखंड पूर्व प्रांत अध्यक्ष संजीव जॉली, पांचाल नगरी शाखा से सचिव संजय नेगी, संरक्षक हर्षवर्धन विज, पंकज सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर युवाओं का मार्गदर्शन किया और प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि हेड फाउंडेशन की संरक्षिका श्रीमती राखी गंगवार और स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर रवि शरण सिंह चौहान ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रविशरण सिंह चौहान ने भारत विकास परिषद द्वारा कराए गए कार्यक्रम एवं आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ