व्यापार मंडल अध्यक्ष ने प्रभात फेरी निकालकर बांटे पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्रक

 


संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में आज सुबह अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में कस्बे की मेन बाजार से लोधी नगर चौराहे से होते हुए भिटौरा रेलवे स्टेशन तक राम भक्तों और व्यापारियों ने प्रभात फेरी निकाल कर अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर से आए अक्षत और निमंत्रण पत्रक को कस्बे के (दुकानदारों) व्यापारियों और घरों में जाकर वितरण किये।    

जानकारी के अनुसार आज नगर के व्यापारियों ने मुख्य बाजार में सभी व्यापारियों एवं समस्त नागरिकों से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा के उपलक्ष में भारी से भारी तादात में आकर श्री राम उत्सव मनाने की अपील की। एवं अयोध्या से आए अक्षत को कस्बे के व्यापारियों एवं मोहल्लों में घर-घर जाकर वितरण किये। शोभा यात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर से शुरू होकर जाऩकी देवी इंटर कॉलेज होते हुए लोधी नगर चौराहे स्टेशन रोड तक जाकर वापस साहूकारा मंदिर पर आकर समाप्त हुई।                   


अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल में बताया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भाव आयोजन बनाने के लिए 22 जनवरी को फतेहगंज पश्चिमी में व्यापारियों और समस्त सनातन धर्म के लोग मिलकर एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन करेंगे। शोभा यात्रा में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के अवसर पर भव्य झांकियां, आतिशबाजी एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाजार में तरह-तरह की मिठाई, भोजन, चाय, खिचड़ी इत्यादि का प्रसाद वितरण कर श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक दीपावली उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।



कार्यक्रम आयोजकों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, सत्य प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दौलत राम गुप्ता, राकेश अग्रवाल, वेद सिंगल, राजेश अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अबोध सिंह, मयंक अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, सुनील रस्तोगी, सूचित अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, शुभम अग्रवाल उर्फ अन्ना भाई, गौतम गोयल, दीपक गोयल, अंशुल अग्रवाल, रजत जयसवाल, राजेश गुप्ता, सतीश गुप्ता, पंकज गुप्ता, विवेक अग्रवाल उर्फ लकी, यश अग्रवाल, मनु अग्रवाल उर्फ लव, दर्पण, माधव, आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ