प्रत्येक वार्डन के लिए प्रशिक्षण आवश्यक: डॉ हरिओम मिश्र




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली _ बृहस्पतिवार को प्रखंड अलकनाथ नागरिक सुरक्षा कोर बरेली की जनवरी माह की मासिक बैठक प्रभागीय वार्डन डॉक्टर हरिओम मिश्रा जी की अध्यक्षता में तिलक इंटर कॉलेज किला बरेली के सभागार में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा बरेली श्री राजीव शर्मा जी तथा सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बरेली श्री प्रमोद डगर तथा कार्यालय वरिष्ठ लिपिक प्रेम पाल जी उपस्थित रहे। बैठक के विचारणीय बिंदुओ पर गहन ता से विचार विमर्श हुआ। अयोध्या में श्री राम भगवान प्राण प्रतिष्ठा संबंधी कार्यक्रम के दृष्टि गत 22 जनवरी 2024 आयोजन पर विचार विमर्श हुआ जिस पर सहायक उप नियंत्रक श्री प्रमोद डागर जी ने मुख्य सचिव शासन नागरिक सुरक्षा बरेली के आदेश के बारे में सभी उपस्थित एस ओ टू आई सी ओ, पोस्टवार्डन,डिप्टी पोस्ट वार्डनो और अन्य को जानकारी दी। प्रत्येक पोस्ट में रिफ्रेशर कोर्स चलाए जाने और सेक्टर वार्डन संदेशवाहकों को प्रशिक्षण देने के विषय में चर्चा की गई रिफ्रेशर कोर्स के बारे में श्री प्रेम पाल जी ने पूर्ण जानकारी दी प्रभागीय वार्डन डॉक्टर श्री हरिओम मिश्रा जी ने पोस्टों पर मासिक बैठक 15 तारीख तक संपन्न करने पर जोर दिया और कहा कि प्रखंड की मासिक बैठक में प्रत्येक पोस्ट द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा भी की जाएगी परिवार रजिस्टर पर कार्यों को गति दी जाए जिन पोस्टों पर परिवार रजिस्टर उपलब्ध नहीं है वह कार्यालय से प्राप्त करें चर्चा को गति प्रदान करते हुए प्रभागीय वार्डन सभी से कहा जिन वार्डन का नवीनीकरण हो गया है वह बीकेडी लखनऊ में चल रहे या आयोजित किया जा रहे प्रशिक्षण में अवश्य प्रतिभा करें बैठक में जिन वार्डन का समय अवधि समाप्त हो गई है उनके स्थान पर पोस्ट वार्डन नए प्रस्ताव अति शीघ्र भेजें डॉ हरिओम मिश्रा प्रभातिया वार्डन ने बैठक में की वर्णन श्री राजीव शर्मा जी का सम्मान माला पहनकर किया सहायक उप नियंत्रक को भी माला पहनकर अभिवादन किया नवीन पद पर आसीन हुई एस ओ टू का पद संभालने पर चीफ वार्डन,  सहायक उप नियंत्रक प्रभागीय वार्डन ने गीता शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर आशीर्वाद दिया और उम्मीद जताई कि प्रखंड अलकनाथ नए स्वरूप को धारण करेगा अंत में मुख्य अतिथि चीफ वार्डन जी ने सभी उपस्थित वार्डनो को नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी और नवीनीकरण हुए वार्डनो से अपेक्षा की कि वह और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे अंत में बैठक के अंत में प्रभागीय वार्डन जी ने उपस्थित अधिकारियों और पोस्ट वार्डन एवं डिप्टी पोस्ट वार्डनो अन्य उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ