देर शाम अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी। देर शाम अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम को भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास एक करीब 25 बर्षीय अज्ञात युवक की डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

भिटौरा रेलवे स्टेशन चौकी पर तैनात अजय सिंह रावत की सूचना पर पहुंची बरेली जीआरपी पुलिस के हेड कांस्टेबल अमित कुमार ने शब को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के दाहिने हाथ पर सुम्मेरी नाम गुदा है। वहीं घटना स्थल पर पुलिस को कपड़ो से भरा काला बेग बरामद हुआ है। आशंका है युवक किसी ट्रैन से गिरा है और आसपास के किसी जगह का रहने वाला है। दाहिने हाथ की बाजू पर काले कपड़े में बंधा ताबीज़ है। रंग श्यामला, नीली जिंस, कत्थई अंडरवीयर,काली वनियान,काली शर्ट, नीली शर्ट,पैर में हवाई चप्पल रिलैकशो आसमानी रंग की पहने हुए था।युवक का दाहिना पैर घुटने से कटा था। गले पर रगड़ के निशान थे। नाथूनो से खून वह रहा था।उसके बेग मे कोई भी पहचान और पाते का सबूत नहीं मिला। पुलिस ने आसपास के लोगो को दिखाकर पहचान कराई लेकिन युवक की शनाख्त नहीं हो सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ