संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ नई शिक्षा नीति विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए वीपीसीएल के अंतर्गत आईआईटी कानपुर और यूनीसेड के द्वारा विशेष शैक्षिक डेस्क’ स्कूल बैग का वितरण विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव चिटौली प्राथमिक विद्यालय, सिरसा जागीर, मनकरी, उनासी, पट्टी, औंध, सतुईया खास, पट्वईया, खिरका, जगतपुर, रसूल चौधरी, भिटौरा में किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अबोध सिंह, संजीव शर्मा, हरीश गंगवार, ठाकुर संजीव सिंह, सौरभ पाठक, राहुल यदुवंशी, डॉ मुदित सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, अशोक वाल्मीकि आदि लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ