संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ बरेली के मीरगंज तहसील में 12 तारीख को होगा बार एसोसिएशन का चुनाव। जानकारी के अनुसार मुराद बेग वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि मीरगंज तहसील में 12 फरवरी को होने वाले बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को विभिन्न पदों को नामांकन जमा हुए। बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों को बुधवार को चुनाव अधिकारी देवेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी यशपाल यादव की देखरेख में नामांकन पत्र जमा हुए। अध्यक्ष पद के लिए कुंवर सेन यदुवंशी, अशोक उपाध्याय, मजहर हुसैन, हबीबुल खां, व प्रयेन्द्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए। महासचिव पद को भगवान सिंह, राकेश रोहिला, सतीश चंद्र ने नामांकन कराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रहीस अहमद अंसारी, नसीमुल हसन खां, कोषाध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र प्रताप सिंह, आडीटर पद के लिए रमेश चंद्र एवं सह सचिव के दो पदों के लिए अरविंद कुमार प्रथम व अरविंद कुमार द्वितीय ने नामांकन कराया।
0 टिप्पणियाँ