इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार में बेखौफ बदमाशो ने एक हार्डवेयर व्यापारी की दुकान पर धावा बोलकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस वारदात में एक व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गया। उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है । भरी बाजार में गोली चलने से हड़कंप मच गया। एसपी ने बदमाशो को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी है। एसपी का दावा है कि जल्द ही सभी बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होगें। वारदात के पीछे पैसे का लेन देन का मामला सामने आ रहा है।
सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार के निवासी लाल बहादुर सोनी पुत्र स्व0 रामपलट सोनी बाजार में हार्डवेयर की दुकान खोलकर व्यापार करता है। गुरूवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने दुकान पर बैठा इसी बीच कुछ लोग दुकान पहुंचकर बोले कि उधार पैसा लिया है उसे वापस कर दो जब उसने पुछा कैसा पैसा इसी बीच एक बदमाश ने तमंचा निकालकर गोलियां चलाने लगा। एक गोली लालबहादुर के कंधे को छिलते हुए निकल गयी दूसरी गोली उसके पेट में लगी है। भरी बाजार में गोली चलने से अफरा तफरी मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल व्यापारी को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी। व्यापारी की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही एसपी डा0 अजयपाल शर्मा समेत कई थानों की पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की।
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दिया गया है। जल्द ही सभी बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ