बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी, एक लोडर गाड़ी सहित चार मोटरसाइकिलों को बरामद किया है।
बरेली पुलिस के मुताबिक इस वाहन चोर गैंग का मास्टर माइंड बहेड़ी स्थित नशा मुक्ति केंद्र का मैनेजर इश्तियाक है। इश्तियाक नशा मुक्ति केंद्र में आये दो मरीजों की मदद से आसपास व दुर बाजारों में जाकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
बहेड़ी नशा मुक्ति केंद्र का मैनेजर इश्तियाक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती निहाल और इसरार को चुपचाप तरीके से नशा मुक्ति केंद्र से निकाल दिया करता था। और वाहनों की रैकी और चुराने के बाद नशा मुक्ति केंद्र के अंदर ले लिया करता था। फतेहगंज पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी इश्तियाक पुत्र मुश्ताक निवासी मोहल्ला साहूकारा, क़स्बा पूरनपुर, जिला पीलीभीत , निहाल पुत्र जलील निवासी ग्राम धौरा टांडा थाना भोजीपुरा , इसरार अहमद अबरार अहमद निवासी मोहल्ला मोहमम्दपुर थाना बहेड़ी निवासी है। तीनों आरोपी वाहन चोरी की घटना करने के बाद वाहनों की नंबर प्लेट हाटने के बाद कम दामों में बेच दिया करते थे। वाहन चोरों को गिरफतार करने वाली टीम में थाना प्रभारी धनंजय पांडेय,एसआई वीरेंद्र सिंह, अनुज कुमार, कुलदीप कुमार, मोहम्मद इरशाद शामिल रहे।
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र ने बताया कि फतेहगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफतार किया है। उनके पास से एक पिकअप गाड़ी और एक लोडर गाड़ी के साथ एक प्लेटिना मोटरसाइकिल, हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल बरामद वाहनों को सीज कर तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ