किसान, युवा विरोधी ये बजट आम लोगों के लिए नहीं है



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली _ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया आज 1 फरवरी 2024 को संसद में पेश हुआ बजट आम लोगों के लिए न होकर पूंजीपतियों के फायदे के लिए है, इस बजट में बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है, महंगाई को कम करने के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, पेट्रोल,डीजल,गैस के दामों में कोई कमी नहीं की गई है, यह बजट भी हर साल पेश होने वाले बजट की तरह, सिर्फ लोक लुभावना ही साबित होगा, यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर बजट बनाती है, जिस कारण बजट में युवाओं , किसानों , बेरोजगारों, श्रमिकों को कुछ नहीं मिलता है। शिक्षा के क्षेत्र में भी इस बजट में कुछ खास नहीं किया गया है। महंगाई पर कोई लगाम नहीं लगाई गई है और हर साल बजट पेश होता है और नई-नई घोषणाएं होती हैं ।लेकिन सरकार यह नहीं बताती है कि पिछले बजट में जो घोषणाएं की गई थी वह पूरी क्यों नहीं हुई। इस बजट में भी कुछ घोषणा कर दी जाएगी जोकि पूरी नहीं की जाएगी। नौकरी पेशा तबके को भी इस बजट में कोई सहूलियत नहीं मिलेगी।

 माननीय वित्त मंत्री जी ने 300 यूनिट फ्री बिजली का जो ऐलान किया है, यह ऐलान भी हर भारतीय को 15 लाख रुपए मिलेंगे वाली घोषणा की तरह ही जुमला साबित होगी। यह बजट भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया आखिरी बजट साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu