तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद



अधिवक्ताओं ने तहसील में नारेबाजी कर न्यायालय बंद कराया:

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछलीशहर। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद होकर तहसील में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील में नारेबाजी कर न्यायालय बंद कराया। न्यायिक कार्य से भी अधिवक्ता विरत रहे।

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया की तहसील में लेखपाल, राजस्व निरीक्षक से लेकर अधिकारियों व सभी पटल पर भ्रष्टाचार व्याप्त है।जिसके कारण गरीब व आम जनता को सुलभ एवं पारदर्शी ढंग से न्याय नहीं मिल पा रहा है। सभी अधिकारियों पर अधीनस्थों पर कोई भय,दबाव नहीं है।अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।अग्रिम रणनीति पर तीन दिनों अवकाश के उपरांत सोमवार को बैठक कर निर्णय लिया जायेगा।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव,वीरेंद्र मौर्य,जितेंद्र श्रीवास्तव,आलोक विश्वकर्मा,बृजेश कुमार श्रीवास्तव,अमित सिंह,वीरेंद्र भास्कर यादव,अशोक मिश्रा,कुंवर भारत सिंह,अवनींद्र दूबे,राज कुमार पटवा,वीरेंद्र भास्कर यादव आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu