लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

मीरगंज _ आज मीरगंज में सपा कार्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं बूथ कमेटी बनाने और सपा प्रत्याशी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के उद्देश्य से मीरगंज विधानसभा प्रभारी अजीम मलिक के नेतृत्व में सपा कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार आज मीरगंज सपा कार्यालय पर मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार और मीरगंज विधान सभा प्रभारी अजीम मलिक ने सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सांसद प्रवीण सिंह ऐरन को भारी मतों से जिताने और उनके पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने एवं बूथ कमेटी बनाने के लिए सपा कांग्रेस पदाधिकारी के साथ एक बैठक की। बैठक में सपा मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कस्बा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बूथ कमेटी बनाने एवं लोगों को जागरुक कर एक बार सांसद रहे प्रवीण सिंह ऐरन के द्वारा कराए गए विकास कार्य की जानकारी देखकर उनके पक्ष में मतदान करने कराने की बात कही। इस दौरान मीरगंज विधानसभा (चुनाव) अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा की और बताया कि एक बार सांसद रहे पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने धनेटा शीशगढ़ रोड बनवाई, और सैकड़ों गांव में नाली, खरंजे, पुलिया बनवाने के साथ हर गांव में बरात घर बनवायें और बरेली में दिल्ली जाने के लिए फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज रेलवे स्टेशन पर इंटर सिटी का स्टापेज भी कराया। और उन्होंने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं हौसला अफजाई कर जी जान से जुट जाने का आवाहन किया। और भाई प्रवीण सिंह को जिताने की बात कही। मीटिंग में 25 बरेली लोकसभा वरिष्ठ चुनाव प्रभारी विपुल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, परितोष रंजन, केरी सिंह मौर्य, देवकी नंदन कश्यप, डॉक्टर अशरफी लाल राणा, ओमकार सिंह, कमल सिंह, मोहम्मद अरशद, हरिशंकर, सोमपाल श्रीवास्तव, प्रदीप कश्यप, पूरन लाल, जीवन लाल आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ