जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पे केराकत तिराहे पर शनिवार की देर रात ढाई बजे हुई घटना, बिहार से लड़की देखने प्रयागराज जा रहा था परिवार
इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
गौराबादशाहपुर (जौनपुर): गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर केराकत तिराहे पर शनिवार की रात लगभग ढाई बजे हुई एक घटना में बिहार से प्रयागराज लड़की देखने एक ही कार में सवार होकर जा रहे एक ही परिवार के 9 सदस्यों में से 6 सदस्यों की घटना में उस वक्त मौत हो गई जब जौनपुर से केराकत की तरफ जाने के लिए मुड़े तेज रफ्तार ट्रक ने कार में सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मची चीख पुकार पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
बिहार के सीतामढ़ी निवासी गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ सेवन सीटर कार से परिवार के ही किसी सदस्य की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज के झूसी जा रहे थे। रात लगभग ढाई बजे आजमगढ़ की तरफ से जब उनकी कार केराकत तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक केराकत की तरफ जाने के लिए मुड़ गया। जिसके फल स्वरुप ट्रक ने कार में चालक की साइड से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के फलस्वरूप कार लगभग 10 मीटर तक ट्रक के आगे घिसटती चली गई। सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र ने पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने छह को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर ट्रक कर छोड़कर फरार हो गए।
मृतक के नाम
वहान का नाम ट्राइबर कार
1-अनीश शर्मा पुत्र गजाधर शर्मा 35
2- गजाधर शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा 60
3- जवाहर शर्मा 57 पुत्र राम प्रताप
4- गौतम शर्मा 17 पुत्र जवाहर शर्मा
5- सोनम 34 पत्नी बजरंग शर्मा
6- रिंकू 32 पत्नी पवन शर्मा
निवासी स्टेशन रोड रीगा
थाना - रीगा
जिला सीतामढ़ी बिहार
घायल
जीतू शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा 25 कार चालक
मीना देवी पत्नी गजाधर 40 वर्ष
युग शर्मा पुत्र बजरंग शर्मा 8
ग्राम स्टेशन रोड रीगा
थाना रीगा
जिला सीतामढ़ी बिहार
0 टिप्पणियाँ