इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
मछली शहर(जौनपुर): प्राथमिक विद्यालय बेलौनाकला, बरसठी, जौनपुर के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई जिसमें ग्राम सभा के अभिभावकों को रैली के माध्यम से बच्चों के साथ प्रतिशत नामांकन हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार उपाध्याय द्वारा अभिभावकों व विद्यार्थियों को रैली के उद्देश्य को बताया गया और शत प्रतिशत नामांकन हेतु विनम्र निवेदन व आग्रह किया गया।
पढ़ना लिखना है, आसान पढ़ लिखकर सब बनो महान।।
आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे।।
माता-पिता करो ना भूल ,
बच्चों को भेजो स्कूल ।।
घर-घर विद्या दीप जलाओ,
अपने बच्चे सभी पढ़ाओ ।।
इस स्लोगनके पोस्टर लिए हुए बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया। बच्चों ने नुक्कड़ के माध्यम से भी नामांकन हेतु संदेश दिया।
0 टिप्पणियाँ