रायबरेली: पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा में चयनित हुए विद्यालय के छः बच्चे

 

रायबरेली (ब्लॉक सताव): पूर्व माध्यमिक विद्यालय शंकर गंज विकास क्षेत्र सतांव रायबरेली में आज राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा में चयनित हुए विद्यालय के छः बच्चों शुभम आनंद कोमल शिवा सबा तथा सादियाको एआरपी.श्री.रणविजय सिंह जी तथा समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा रोली टीका माला फूल पहना कर तथा मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा इन बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा किया गया तथा उनके सम्मान में छोटा सा कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu