सपा प्रत्याशी ने नुक्कड़ सभा कर मांगे वोट

 

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

मीरगंज _ इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने तूफानी दौरा कर मांगे वोट। जानकारी के अनुसार 25 बरेली लोकसभा सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने आज सोमवार को मीरगंज क्षेत्र के गांव लभारी, नन्द गांव, रडया नगला, कपूरपुर, समसपुर, सिमारिया, रमपुरा, देयोरिया, अब्दुल्लाह गंज, मनकरा, सुजादपुर, शीशम खेड़ा, बहादुर पुर, विलायत गंज, मंदनापुर, धनतिया गोटिया आदि गांव का दौरा कर नुक्कड़ सभा कर मांगे वोट  इस दौरान पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन सिंह, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार, कांग्रेस जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किये।  कार्यक्रम में मीरगंज विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता, मीरगंज ब्लॉक कार्यालय प्रभारी अजीम मलिक, सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, वरिष्ठ सपा नेत्री राधा सोमवंशी, सिंटू पाठक, डॉली गुप्ता, केंद्र पाल सिंह, हरभजन सिंह, केरी सिंह मौर्य, देवकीनंदन, समीर मिश्रा, संजय गुप्ता, मनोज शर्मा, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक कार्यालय प्रभारी परितोष रंजन, पवन दीक्षित, हर्ष सोमवंशी, याकूब अंसारी, ओमपाल सिंह, सोनू रजा, अफसन खां, सोनू शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, जीशान खान, शाह आलम, आदि लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ