शाहजहांपुर: होटल के बाथरूम में मिली नर्स की लाश, प्रेमी पर हत्या का आरोप




शाहजहांपुर – एक निजी अस्पताल की नर्स नैंसी की लाश शाहजहांपुर के एक होटल के बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार, नैंसी की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी शुभम शुक्ला की तलाश जारी है। 

नैंसी, जो पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र की निवासी थी, शाहजहांपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में नौकरी करती थी। घटना 23 मई की है जब नैंसी शुभम शुक्ला के साथ पिज्जा हब होटल में गई थी। शाम पांच बजे के आसपास शुभम होटल के रिसेप्शन पर खाना लाने की बात कहकर गया और वापस नहीं लौटा। 

पुलिस के अनुसार, होटल संचालक अभिषेक कश्यप की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शुभम शुक्ला का मोबाइल बंद है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। 

सूत्रों का कहना है कि पिज्जा हब संचालक ने पुलिस को बताया कि होटल में कमरे किराये पर दिए जाते थे और वहां किसी भी प्रकार का रजिस्टर नहीं रखा जाता था जिससे आने वालों का रिकॉर्ड रखा जा सके। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिज्जा हब बनने के बाद से इलाके का माहौल खराब हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने घटना के बाद पिज्जा हब को सीज करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस अधीक्षक का पुतला फूंका जाएगा।

पुलिस इस मामले में हर पहलू की गहन जांच कर रही है और पिज्जा हब के अवैध कार्यों को लेकर भी कार्रवाई करने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ